बहुत अच्छा विचार है

Published on 22 July 2025 at 12:44

Harsh  harshdev25@gmail.com11 hours ago 

यह विचार वैदिक साइंस डिजिटल प्लेटफॉर्म का  बहुत अच्छा है क्योंकि इस प्लेटफार्म से ई कोचिंग गुरुकुलम से भी जुड़ सकेंगे, यानी कि संस्कार भी होंगे और आधुनिक शिक्षा का संगम होगा बहुत मंदी शिक्षा हम इसके माध्यम से गांव गांव तक पहुंचा सकते हैं इस प्लेटफार्म का विचार बहुत अच्छा है अपने विचारों को पहुंचाया जा सकता है जिस प्रकार से आज सब लोग सोशल मीडिया से जुड़ चुके हैं हर कोई अपने आप में संपादक है ,पत्रकार है। उसी प्रकार इस डिजिटल विश्वविद्यालय से जुड़कर हर कोई प्रोफेसर बन सकता है लेक्चर दे सकता है मां-बाप अपने बच्चों को मंदी से मंदी, सस्ते से सस्ती शिक्षा दे सकता है। आने जाने का समय बचेगा। घर रखकर ही शिक्षा दी जा सकती है यह बहुत अच्छा प्रयास है और डे बोर्डिंग गुरुकुलों का जो प्रयास है आसपास के स्कूलों में अपने बच्चों को सुबह भेजा जाए शाम को वापस आ जाए यह भी बहुत अच्छा प्रयास है जैसा कि इस प्लेटफार्म से जानकारी मिल रही है पूरी दुनिया में हम कितने लोगों को जोड़ सकते हैं प्रत्यक्ष बहुत कम लेकिन डिजिटल जोड़े तो पूरी दुनिया जुड़कर हम अपने आचारों का विचारों का प्रदान कर सकते हैं आदान-प्रदान जब होगा तो ऐसे बहुत लोग हैं जो हमारे हिंदुस्तानी की कलर को पढ़ने को तैयार है सुनने को तैयार हैं तो यह सब एक साथ एक प्लेटफार्म पर मिलेगा तो बहुत ही अच्छा रहेगा

Add comment

Comments

There are no comments yet.